सूरजपुर :- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक भयावह घटना सामने आई है। सलका चौकी अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में एक बेटे ने अपने ही पिता की बेलचा से हमला कर हत्या कर दी। घटना का कारण शराब के लिए पैसे मांगने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम सजन सिंह है, जो लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला है। बीती रात वह अपने घर आया और अपनी माँ से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जब उसकी माँ ने मना किया, तो आरोपी गुस्से में आ गया और घर में झगड़ा करने लगा। विवाद बढ़ते-बढ़ते उसने अपनी पत्नी और माँ के साथ भी दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। इसी बीच उसके पिता उजियार सिंह और भाई ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन सजन ने आवेश में आकर घर में रखे बेलचा से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया।
हमले के बाद उजियार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के लोगों ने तत्काल उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सलका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बेलचा भी बरामद कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।
CG-पावर प्लांट दुर्घटना में चार मजदूरों की मौत मामले में एक्शन, पुलिस ने प्लांट मालिकों और डायरेक्टरों पर दर्ज किया मामला