रायपुर :- राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, टिकरापारा में एक नर्स की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है। युवती की लाश खून से लथपथ घर के कमरे में मिली है। ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक, नर्स की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या की गई है। मृतका की पहचान प्रियंका दास (23) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक युवती की हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग निकला है, पुलिस हर एंगल से ममले की जांच कर रही है।