बेमेतरा: जिले के ओड़िया गांव में स्थित शिव शंकर प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में रविवार सुबह करीब 9 बजे अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. जब आग लगी, उस समय फैक्ट्री में 10 मजदूर काम कर रहे थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
प्लास्टिक के कारण तेजी से फैली आग: आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री के आसपास का इलाका भी उसकी चपेट में आ गया. प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया.
दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू: घटना की सूचना मिलते ही कवर्धा और बेमेतरा से दमकल की कुल 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत की और करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, कुछ हिस्सों में अभी भी आग बुझाने का काम जारी है.