कवर्धा:- करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. ये दर्दनाक हादसा सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र में हुआ. लोहारा थाना पुलिस के मुताबिक दोनों भाई खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गए. दवा के छिड़काव के दौरान एक जगह पर बिजली के खंभे से टूटकर तार खेत में पड़ा था. टूटे हुए तार में बिजली का करंट भी प्रवाहित हो रहा था. दवा छिड़काव करते हुए दोनों भाई बिजली की तार की चपेट में आ गए. करंट लगते ही दोनों भाई बेसुध होकर वहीं गिर पड़े.
करंट की चपेट में आने से सगे भाइयों की मौत: काफी देर तक जब दोनों भाई घर नहीं लौटे तो परिवार वालों को चिंता हुई. परिवार के लोग उनकी खोजबीन करते हुए खेत पर पहुंचे. परिवार वालों ने वहां पर देखा कि दोनों भाई जमीन पर बेसुध पड़े हैं. गांव वालों ने दोनों भाइयों की नब्ज टटोली तो पता चला कि दोनों का दम करंट की चपेट में आने से टूट गया है. ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी लोहारा थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
धान की फसल पर दवा का छिड़काव करने गए थे: मृतक टीकम रजक की उम्र 41 साल और सुरेंद्र रजक की उम्र 37 साल थी. दोनों भाई आमगांव के रहने वाले थे. परिवार वालों के मुताबिक दोनों धान की फसल को कीड़ों से बचाने के लिए दवा का छिड़काव करने गए थे. हादसे के बाद लोहारा थाना क्षेत्र के आमगांव में मातम का माहौल है. गांव वालों का कहना है कि अगर बिजली का तार टूटा था तो उसकी मरम्मत बिजली विभाग के कर्मचारियों ने क्यों नहीं की.