भोपाल: छिंदवाड़ा में कोल्ड रिफ सिरप को छिंदवाड़ा के बाद पूरे मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ट्वीट कर बताया कि इस सिरप की ब्रिकी को पूरे प्रदेश में बैन कर दिया गया है. इसके अलावा सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है.
जांच रिपोर्ट आने के बाद लिया फैसला
सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट करके बताया कि घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडू सरकार को जांच के लिए कहा था. आज सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई. रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में कोलोड्रिफ सिरप के कारण हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्य प्रदेश में बैन कर दिया है.
सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है. बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई चल रही थी. राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
ऐसी दवााइयों पर होगा तुरंत एक्शन
कोल्ड रीफ कफ सिरप पर कार्रवाई को लेकर मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर कोल्ड रीफ सिरप को प्रदेश में बैन किया गया है. जांच के बाद तुरंत कार्रवाई की गई है. किसी भी प्रकार की दवाइयां जो मरीज पर विपरीत असर दिखाती है, उन्हें मध्य प्रदेश में विक्रय की अनुमति नहीं मिलेगी. मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है.