मेरठ:-
एक लड़के ने अपने दोस्त की हत्या कर उसके सीने में एक के बाद एक तीन गोलियां उतार दीं. कत्ल के पीछे की वजह अभी साफ नहीं है. लेकिन मेरठ में ये कत्ल का पहला ऐसा मामला है, जिसमें वीडियो बनाकर वायरल किया गया है. इस वारदात से इलाके में खौफ का माहौल है.
गोलियां
आरोपी ने कुछ सेकेंड के अंतराल पर अपने दोस्त को तीन गोलियां मारीं. हत्या के 11 सेकेंड के इस वीडियो ने मेरठ में कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. शुरू में वीडियो देखकर ऐसा लगा कि कोई फिल्म का सीन शूट हो रहा है. लेकिन थोड़ी ही देर बाद तस्वीर साफ हो गई कि ये शूटिंग नहीं बल्कि खौफनाक वारदात है.
एक लड़का गोली चला रहा था तो वहीं दूसरा इस वारदात को अपने मोबाइल से शूट कर रहा था. वीडियो बना रहा लड़के के इशारे पर हाथ में पिस्टल थामे दूसरे शख्स ने जमीन पर पड़े लड़के को एक-एक करके तीन गोलियां मार दीं. मारे गए लड़के का नाम आदिल है. वह मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके का रहने वाला था. तीन गोलियां मारने का वीडियो बनाने के बाद आदिल के हत्यारे बाइक पर बैठकर फरार हो गए. कत्ल करने के बाद बेखौफ युवकों ने मेरठ में खौफ और वर्चस्व कायम करने के लिए उसे गोलियां मारीं.

