नई दिल्ली :- राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज के एक प्राइवेट कॉलेज में 17 छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को लेकर पुलिस जांच में लगातार सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में आरोपी बाबा के संस्थान में की गई तलाशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने उनके कमरे से एक सेक्स टॉय, पांच संदिग्ध सीडी और तीन फर्जी फोटो बरामद किए हैं, लेकिन जांच में ये फोटो फर्जी निकले हैं।
जांच में हुए कई बड़े खुलासे
पुलिस ने आरोपी बाबा के वाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट भी जब्त किए हैं, जिनमें वह छात्राओं से अश्लील बातें करते हुए नजर आ रहा है। एक चैट में वह एक महिला से पूछता है, क्या तुम मेरे साथ नहीं सोओगी? वहीं दूसरी चैट में वह खुद को डिस्को डांसर बताता है और एक लड़की को बेबी डॉटर डॉल कहकर संबोधित करता है। बाबा ने दुबई के एक शेख के लिए सेक्स पार्टनर की भी मांग की थी।
महिलाओं को महंगे तोहफों और गहने से रिझाता था बाबा
जांच में यह भी सामने आया है कि बाबा महिलाओं को गहनों और महंगे तोहफों से रिझाने की कोशिश करता था। वह उन्हें एअरहोस्टेस या संस्थान में नौकरी देने का झूठा वादा करता था। पुलिस ने बताया कि बाबा का ऑफिस किसी लग्जरी होटल जैसा बनाया गया था, ताकि आने वाली महिलाओं को प्रभावित किया जा सके। उसके मोबाइल में एक सीसीटीवी मॉनिटरिंग ऐप भी मिला है जिससे वह छात्रावास की छात्राओं पर नजर भी रखता था।

