नई दिल्ली :- दिल्ली के एक और ‘बलात्कारी बाबा’ चर्चा के केंद्र में आ गया है। दरअसल आश्रम में कई शिष्या के साथ रेप का दोषी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित की मौत की खबर से हड़कंप मच गया है। सीबीआई ने विशेष अदालत में वीरेंद्र देव की मौत की खबर दी है।
सीबीआई ने बताया था कि आरोपी 2017 से ही फरार चल रहा था और 2023 में उसकी मौत हो चुकी है। इस बलात्कारी बाबा पर पुलिस ने 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। हालांकि उसकी मौत के खुलासे के बाद न्याय की राह देख रहे पीड़ित लोगों में निराशा की लहर दौड़ गई है क्योंकि बाबा के कई काले राज अब अनसुलझे रह सकते हैं।
बता दें कि बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के खिलाफ ऐसे खुलासे हुए थे, जिनसे इंसानियत शर्मसार हो गई थी। बाबाओं के आश्रमों में महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े हो गए थे। बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित अपने आश्रम में भक्तों से उनकी बेटियों को आश्रम को समर्पित करने को कहता था, जिसके बाद वह उन नाबालिग लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करता था। एकमें बाबा की भूतपूर्व भक्त ने उस दौरान बताया था कि बाबा को नहलाने से लेकर, अंडरगारमेंट पहनाने तक का काम नाबालिग लड़कियां करती हैं।
बाबा ने अपने आश्रम में रहने वाली कई लड़कियों के साथ रेप किया था। भूतपूर्व भक्त ने बताया था कि वह भी बाबा की भक्त बनकर आश्रम में पहुंची थी। वह कई दिनों तक बाबा की भक्त रही हैं लेकिन जब उनकी असलियत सामने आई तो वह स्तब्ध रह गईंष बाबा ने उनसे भी बेटी को समर्पण करने को कहा था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया बल्कि ऐसी हकीकत देखने के बाद उन्होंने आश्रम में जाना ही छोड़ दिया था। बाबा के खिलाफ जब जांच शुरू की गई थी तो बाबा फरार हो गया था। पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। 2018-2019 में वीरेंद्र के खिलाफ लुकआउट नोटिस और इंटरपोल ब्लू नोटिस भी जारी हुआ था। 2023 में आरोपी बाबा की मौत हो चुकी है, उस वक्त आरोपी की उम्र 80 साल हो चुकी थी. हाल ही में सीबीआई ने इसकी पुष्टि की है।