रायपुर :- राजधानी रायपुर में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया, खमतराई थाना क्षेत्र स्थित बग्गा मशीनरी के बगल में बैटरी फैक्ट्री में आग लग गई है। फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस और दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। पुलिस भी आसपास से लोगों को दूर कर रही है। फिलहाल आग लगने की वजह पता नहीं चली है। आग की लपटें इतनी तेज हैं कि आसपास के इलाकों से काले धुएं का गुबार आसमान में साफ देखा जा सकता है।
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो चुकी हैं, वहीं पुलिस आसपास के क्षेत्र को एहतियातन खाली करवा रही है। फैक्ट्री में मौजूद रसायनों की ज्वलनशीलता को देखते हुए आग तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। राहत और बचाव कार्य जारी है। अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।

