महासमुंद :- छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक रूह कांपने वाली खबर सामने आ रही है, सिटी कोतवाली पुलिस ने एक साल पहले घोड़ारी तालाब में मिली अज्ञात युवक की लाश के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के मामले में मृतक की पत्नी, उसका प्रेमी और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।
ग्राम घोड़ारी पुल के पास एक युवक की लाश मिली थी। शव पर बने टैटू में ‘आकाश’ लिखा था। मोबाइल सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक की पहचान रायपुर, गीतांजलि नगर निवासी आकाश सिंग के रूप में की।
जांच में सामने आया कि आकाश सिंग की शादी लवली सिंग से हुई थी, लेकिन लवली का पहले से अभिनव सिंग नामक युवक के साथ संबंध था। शादी के बाद भी लवली अपने पूर्व प्रेमी से जुड़े रही। वहीं आकाश शराब और नशे का आदी था, जिससे लवली का झुकाव अभिनव की ओर बढ़ गया। परिवार के लोग भी आकाश को पसंद नहीं करते थे।”
अधमरा कर तालाब में फेंका
लवली के पिता अभिलाख सिंग और भाई गौरव व विरु सिंग ने आकाश को रायपुर अपने घर बुलाया। वहां लवली और उसका प्रेमी अभिनव सिंग भी मौजूद थे। विवाद बढ़ने पर पांचों ने मिलकर आकाश सिंग की बेरहमी से पिटाई की और अधमरा करने के बाद स्कूटी में भरकर महासमुंद के घोड़ारी तालाब में फेंक दिया, जहां उसकी मौत हो गई।