रायपुर :- राजधानी रायपुर में एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। यहां स्कूल की टीचर ने बच्ची के चेहरे को अगरबत्ती से जला दिया। घटना के बाद पीड़ित बच्ची दहशत में है। घटना की जानकारी के बाद परेंट्स ने जमकर हंगामा मचाया। उधर इस घटना के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने टीचर को नौकरी से बाहर कर दिया है। वहीं इस घटना की जानकारी के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसर जांच करने पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला रायपुर के सुंदर नगर स्थित कृष्णा किड्स एकेडमी का है। बताया जा रहा है कि यहां केजी-2 में पढ़ने वाली 6 साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल की टीचर ने सजा देते हुए उसे अगरबत्ती से जला दिया। परिजन के मुताबिक 17-18 सितंबर को बच्ची को स्कूल की दीपा टीचर ने अगरबत्ती से जलाया। जिससे बच्ची बुरी तरह डर गई। वहीं एक अन्य पेरेंट्स ने बताया कि उनकी बच्ची को भी उसी टीचर ने किसी गलती पर थप्पड़ मारा था।
जिसके बाद चार.पांच दिनों तक बच्ची के दांत में दर्द था। टीचर के मारपीट से बच्ची बहुत डरी हुई थी। वह स्कूल जाने से घबरा रही थी। परिजनों ने बताया कि वह बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए भेजते है। यदि छोटे बच्चे गलती करते भी है तो उन्हे डांट देना चाहिए। लेकिन इस तरह से मारपीट करने पर बच्चे स्कूल जाने से घबराते हैं। उन्होंने आरोपी टीचर पर सख्त एक्शन और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उधर इस मामले के शिकायत मिलने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे। उनका कहना है कि बच्ची और पेरेंट्स का चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में बयान दर्ज किया जाएगा।

