रायपुर:- छत्तीसगढ़ में रविवार 21 सितंबर को EOW की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. टीम ने रविवार तड़के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिले के कई कोयला और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर रेड की कार्रवाई की है. जांजगीर में कोयला व्यापारी जय चंद कोसल और रायपुर में शराब कारोबारी अवधेश यादव के घर पर छापे मारे गए हैं.
जांजगीर में कोयला कारोबारी के घर छापा: रविवार की सुबह सुबह जांजगीर में 12 सदस्यीय टीम ने कोयला व्यापारी जय चंद कोसल के घर अकलतरा में रेड मारी. यह छापा अंबेडकर चौक स्थित उनके निवास पर मारा गया. इस दौरान अधिकारियों ने उनके घर से अहम दस्तावेज और रिकॉर्ड जब्त किए. बताया जा रहा है कि जय चंद के पिता खनिज विभाग में सहायक संचालक के पद पर कार्यरत हैं. कार्रवाई की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
रायपुर-बिलासपुर में भी ईओडब्ल्यू की रेड: ईओडब्ल्यू की टीम ने रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में भी कई ठिकानों पर दबिश दी है. रायपुर के देवनगरी इलाके में शराब कारोबारी अवधेश यादव के घर पर छापा मारा गया. बिलासपुर में भी कोयला घोटाले से जुड़े कारोबारियों के यहां कार्रवाई की गई.
प्रदेशभर में 10 ठिकानों पर ईओबल्यू के छापे: रायपुर में 3-4 जगहों समेत प्रदेशभर के 10 ठिकानों पर एक साथ की गई इस कार्रवाई ने घोटालों से जुड़े नेटवर्क की परतें खोल दी हैं. ईओडब्ल्यू ने जिन जगहों पर रेड की, वहां से दस्तावेज जब्त किए गए हैं और पूछताछ की जा रही है.
EOW की रेड से पूरे प्रदेश में मचा हड़कंप: ईओडब्ल्यू की ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस और अधिकारियों की मौजूदगी के चलते सुबह से ही शहरभर में चर्चाओं का दौर तेज है. जांच एजेंसी की कार्रवाई पूरी होने के बाद इसमें और खुलासा हो पाएगा.