जांजगीर चांपा:- जिले में साइबर अपराध का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अकलतरा पुलिस ने फेसबुक पर लड़की बनकर चैटिंग करने और एक व्यक्ति से 25 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बलौदा बाजार जिले के भाटापारा निवासी करण साहू के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने फेसबुक पर एक फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर पीड़ित व्यक्ति से संपर्क साधा। धीरे-धीरे उसने उससे नियमित चैटिंग शुरू की और विश्वास जीत लिया। आरोपी ने पीड़ित को अपनी काल्पनिक “परिवारिक समस्याओं” की कहानी सुनाई, जिसमें मां-पिता के इलाज, बहन की पढ़ाई और अन्य व्यक्तिगत परेशानियों के नाम पर बार-बार पैसे मांगे।
प्रार्थी आरोपी की मीठी बातों में फंस गया और आरोपी के बताए बैंक खातों में किस्तों में रकम भेजनी शुरू कर दी। कुछ ही महीनों में कुल मिलाकर लगभग 25 लाख रुपये ठग लिए गए। जब प्रार्थी को संदेह हुआ और उसने वास्तविकता पता लगाने की कोशिश की, तब जाकर पूरा मामला उजागर हुआ।
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी करण साहू ने इस अपराध की प्रेरणा बॉलीवुड फिल्म “ड्रीम गर्ल 2” से ली थी। फिल्म में मुख्य किरदार की तरह उसने भी महिला बनकर बातचीत की और सामने वाले को भावनात्मक रूप से फंसा लिया।
अकलतरा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल और पुलिस की टीम ने तकनीकी जांच की। आरोपी के बैंक खातों, मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया प्रोफाइल को ट्रैक किया गया। इसके बाद एक विशेष टीम को भाटापारा भेजा गया, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।