जशपुर:- जिला के ग्राम टांगर गांव में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में एक महिला यात्री की जहां मौत हो गयी, वहीं आधा दर्जन के करीब लोग बुरी तरह से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि बस रायपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना हुई थी, तभी जशपुर जिला के टांगरगांव में पटल गई।
जानकारी के मुताबिक रोज की तरह आज सुबह रायपुर से अंबिकापुर जाने वाली राजधानी बस रवाना हुई थी। बताया जा रहा है कि यात्रियों को लेकर बस फरसाबहार से कांसाबेल की की तरफ रवाना हुई थी। इस दौरान तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर चालक के नियंत्रण से बाहर हो गयी और बेकाबू बस सड़क किनारे पलट गई। इस भीषण दुर्घटना में बस में सवार इग्नोसिया मिंज नामक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गईं।
पुलिस ने बताया कि मृतिका रायपुर से अंबिकापुर जा रही थी। उधर इस घटना की सूचना मिलते ही कांसाबेल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

