मध्य प्रदेश:- उज्जैन में मृत्यु प्रमाण पत्र न होने पर जमीन के दस्तावेज बनाने को लेकर आए दिन हो रही लड़ाई से बचने के लिए तीन लोगों ने ऐसा कदम उठाया कि अब वे खुद पुलिस गिरफ्त में पहुंच चुके हैं. इन लोगों ने मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए उज्जैन के चक्रतीर्थ शमशान घाट पहुंचकर अपने पिता को मरा हुआ बताकर अंतिम संस्कार करने की सामग्री खरीद ली, लेकिन सामग्री खरीदने आए लोगों की संख्या सिर्फ तीन से चार थी. इसीलिए ट्रस्ट के लोगों को शक हुआ और जब उन्होंने इन लोगों से सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
जीवाजीगंज थाना पुलिस के मुताबिक, चक्रतीर्थ ट्रस्ट के द्वारा यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग बिना लाश को लाए ट्रस्ट की रसीद पाने के लिए लकड़ी कंडे खरीद रहे थे. इन लोगों ने लालचंद नामक व्यक्ति को मृत बताकर उनके नाम से अंतिम संस्कार की सामग्री खरीदी और यह लोग सामग्री ले जाने भी लगे. लेकिन इस दौरान रसीद बनाने वाले तरुण पिता रेणुकुमार खत्री ने जब सिर्फ चार लोगों को लकड़ी कंडे ले जाते देखा तो उन्हें कुछ शंका हुई. उन्होंने तुरंत कार्यालय के कुछ लोगों को नीचे शमशान घाट पर पहुंचाया तो देखा कि ना तो यहां कोई लाश थी और ना ही अंतिम संस्कार करने वाले अन्य लोग. इस गड़बड़ी पर ट्रस्ट के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने तुरंत इन जालसाजों को पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया.