बागपत : प्यार की मिसालें तो बहुत दी जाती हैं, लेकिन कभी-कभी यह मोहब्बत मौत का सबब भी बन जाती है। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक ऐसी ही सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 17 साल की एक नाबालिग किशोरी और 38 वर्षीय विवाहित व्यक्ति, जो छह बच्चों का पिता था, ने साथ जीने-मरने की कसम खाकर जहर पी लिया। दोनों प्रेमी रेलवे ट्रैक पर बेसुध मिले, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह घटना कोतवाली बड़ौत क्षेत्र की है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। बता दें कि जांच में पता चला कि मृतक किशोरी जो शामली जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली थी। वहीं, दूसरा मृतक देशपाल 38 वर्ष भी शामली का ही निवासी था, जो शादीशुदा था और उसके छह बच्चे थे। दोनों ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करते थे, जहां उनकी मुलाकात हुई। शुरुआत दोस्ती से हुई, जो धीरे-धीरे गहरे प्रेम में बदल गई। किशोरी अक्सर देशपाल के घर आने-जाने लगी, जिसकी भनक उसके परिवार को लग गई।
परिजनों ने दोनों के रिश्ते पर सख्त आपत्ति जताई और मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी। इस विरोध ने दोनों को इतना आहत किया कि उन्होंने साथ जीने या मरने का फैसला कर लिया। तीन दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए और बागपत के रेलवे ट्रैक पर जहर का सेवन कर लिया। सोमवार की शाम को रेलवे ट्रैक पर कुछ राहगीरों ने दोनों को बेसुध अवस्था में देखा, जहां उनके मुंह से झाग निकल रहा था। सूचना पर बड़ौत कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
प्रारंभिक जांच में जहर पीने की आशंका हुई, इसलिए दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अफसोस, इलाज के दौरान रानी और देशपाल ने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में दोनों के प्रेम संबंधों का खुलासा हुआ, साथ ही यह भी सामने आया कि वे तीन दिनों से लापता थे। एसपी बागपत ने बताया, मामला संवेदनशील है। हम परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं और आईपीसी की धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई करेंगे।