जशपुर:- सरकारी अस्पताल में जन्मे नवजात शिशु को टीका लगाने व बीमारी का इलाज कराने के बहाने नर्स ने एक दंपत्ति को गोद दे दिया। काफी दिनों तक बच्चा ना मिलने पर पीड़ित महिला के पति ने पुलिस में इसकी शिकायत की। पुलिस ने नवजात शिशु को कोरबा जिले से बरामद कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों ने सरकारी अस्पताल की नर्स के साथ नवजात शिशु को अवैध रूप से गोद लेने वाले दंपत्ति शामिल है। मामला जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव का है।
नर्स ने नवजात शिशु को दिया गोद
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया पत्थलगांव थाना क्षेत्र के एक गांव के रहवासी ने थाना में किए गए शिकायत में बताया कि उसने पहली पत्नी की बीमारी से मृत्यु हो जाने पर दूसरी विवाह किया है। पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उन्होंने को पत्नी को पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। इसी दिन पत्नी ने एक कन्या को जन्म दिया। प्रसव के बाद वह समान लेने के लिए घर आया था। वापस अस्पताल पहुंचने पर उसे पत्नी के पास बालिका नहीं थी।

