उडुपीः– कर्नाटक के उडुपी स्थित ब्रह्मावर तालुका के कोक्कर्णे में 12 सितंबर शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया. एक सनकी युवक ने अपनी शादी की पेशकश ठुकराने वाली युवती पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना के बाद युवती का परिवार सदमे में है.
क्या है घटनाः
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक लंबे समय से युवती पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था. युवती, बार-बार उसका प्रस्ताव ठुकरा रही थी. पिछले दो हफ्तों से युवती ने आरोपी का फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया था, जिससे वह और नाराज हो गया. आज सुबह करीब 8:30 बजे, जब युवती बस स्टैंड की ओर जा रही थी, युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में युवती की गर्दन पर गहरी चोट आई है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
आरोपी युवक फरारः
घटना के बाद कोक्कर्णे में अफरातफरी मच गई. आसपास के लोग दौड़े आए. सड़क पर खून से लथपथ युवती को देखकर कुछ लोग स्तब्ध रह गए. स्थानीय लोगों ने बिना देर किए युवती को मणिपाल कस्तूरबा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर उसकी जिंदगी बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर युवक चाकू लेकर युवती का पीछा कर रहा था और अचानक उसने गुस्से में उस पर हमला कर दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गया.

