दार्जिलिंग: नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने देश में जारी सरकार विरोधी जबर्दस्त प्रदर्शनों के मद्देनजर मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सोशल मीडिया साइटों पर सरकार के प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल के युवाओं ने प्रदर्शन किया. छात्र-युवा आंदोलन के कारण पड़ोसी देश में उथल-पुथल मची हुई है.
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कम से कम 300 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों के घायल होने की सूचना है. सोमवार को नेपाल में भीषण हिंसा भड़कने के बाद इस प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, कृषि मंत्री और कानून मंत्री समेत सात अन्य मंत्रियों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
नेपाल के आंदोलन का असर सीमावर्ती राज्यों तक न फैले, इसके लिए भारत सरकार पूरी तरह सतर्क है. भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थित जल शक्ति केंद्रों पर माहौल तनावपूर्ण है. केंद्र और राज्य सरकारों ने नेपाल के आंदोलन का असर किसी भी तरह से इस देश तक न फैले, इसके लिए कई उपाय किए जा रहे हैं.
भारत की नेपाल के साथ लगभग 1,751 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है. पांच भारतीय राज्य उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, सिक्किम और पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे हैं. नेपाल के मौजूदा हालात को देखते हुए, पांचों राज्यों की सीमा पर गतिविधियां बढ़ गई हैं.
नेपाल युवाओं के आंदोलन से सुलग रहा है. वहां के हालात और भारत-नेपात बॉर्डर पर यह सबकुछ साफ दिखाई दे रहा है. नेपाल की सीमा पर टायर जलाकर प्रदर्शनकारी विरोध में शामिल हो गए हैं. वहां दो लोगों के मरने की भी खबर आई है जिसके चलते बिना कोई जोखिम उठाए सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहां अतिरिक्त सेना की तैनाती की गई है. रक्षा मंत्रालय ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
मंगलवार सुबह से ही पुलिस ने नाकों पर जांच शुरू कर दी है. जहां हर दिन करीब छह से सात हजार लोग सीमा पार करते थे, वहां आज माहौल गतिरोध जैसा है. इक्का-दुक्का कारें ही सीमा पार कर रही हैं. सीमा पार करने वाले हर वाहन की तलाशी ली जा रही है. डॉग स्क्वॉड तैनात किए गए हैं. पुलिस हर वाहन के चालक व यात्रियों के नाम व अन्य जानकारी जुटा रही है. सीमा के दोनों ओर सैकड़ों ट्रक फंसे हुए हैं.
