धमतरी :- दामाद ने की सास की हत्या सिहावा थाना क्षेत्र की घटना है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हिन्छापुर में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला की हत्या होने की सूचना मिली थी. मृतका की पहचान जगोतीन बाई कमार 40 वर्ष के रूप में हुई है. जिसकी हत्या उसके ही दामाद सुरेश कमार ने की.
सास के डांटने पर की हत्या: बताया गया कि आरोपी सुरेश कमार सुबह से शराब के नशे में था और अपनी पत्नी कुलेश्वरी कमार से मारपीट कर रहा था. डर के कारण पत्नी घर से भाग गई. पत्नी की तलाश में आरोपी अपनी सास के घर पहुंचा और पत्नी के बारे में पूछताछ करने लगा. इस दौरान सास ने उसे काफी खरी खोटी सुनाई. जिसके बाद शराब के नशे में धुत सुरेश ने टंगिया से अपनी सास पर हमला कर दिया. वार मृतका के गले, दाहिने कान के नीचे और पीठ पर किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
धमतरी पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार: घटना की रिपोर्ट थाना सिहावा में की गई. जिसके बाद पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत आरोपी दामाद सुरेश कमार 21 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है.