रायपुर:- सिंधी युवा एकता उत्सव समिति लाखे नगर चौक पर स्थित गणेश पंडाल में समिति के लोगों ने शंकर पार्वती के रूप में क्यूट बप्पा विराजित किया है. जिसमें सबसे ज्यादा भीड़ भी देखने को मिल रही है. शंकर पार्वती की प्रतिमा में दोनों की आंखें पलक झपकते हुए दिखाई देती हैं.
ऑइटम सांग पर डांस के बाद हुआ हंगामा: बुधवार की देर रात समिति के लोगों के द्वारा आइटम सांग बजाया गया. जिसमें लोग डांस करते भी नजर आए. इस आइटम सॉन्ग के बाद हिंदू संगठन, शिवसेना, सर्व हिंदू समाज और बजरंग दल के लोगों ने आजाद चौक थाने में समिति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उनकी मांग है कि या तो प्रतिमा को पूरी तरह से कपड़े से ढक दिया जाए या फिर मूर्ति का तुरंत विसर्जन किया जाए. यह सनातन धर्म के साथ ही हिंदू देवी देवताओं का अपमान है. इसी बात को लेकर पिछले 3 घंटे से लाखे नगर चौक पर हंगामा हो रहा है. भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. लेकिन हंगामा अभी भी जारी है.
हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने दर्ज कराई शिकायत: रायपुर युवा शिवसेना के जिला अध्यक्ष यशराज सिंह ठाकुर ने बताया कि भगवान गणेश जो है वह हमारे आराध्य हैं. सनातन धर्म में पूजा में सर्वोपरि माना गया. कोई भी पूजा से पहले गणपति की पूजा जरूरी होती है. शहर में कई ऐसी मूर्ति विराजित की गई है जो भगवान गणेश के स्वरूप में बिल्कुल भी नहीं है.
हिंदू संगठन के लोगों का आरोप: शहर में कई जगहों पर स्थापित गणेश की प्रतिमा अपने स्वरूप से बिल्कुल हटकर हैं. 2 दिन पहले इसको लेकर हम लोग कार्रवाई करने की मांग को लेकर रायपुर के एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा था और मांग की गई थी कि ऐसी मूर्तियां को तुरंत विसर्जित कराया जाए. पुलिस के द्वारा मूर्ति विसर्जित कराने का आश्वासन भी मिला था. बावजूद इसके ऐसा नहीं हुआ.