जशपुर:- गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां गणेश विसर्जन के लिए जा रहे ग्रामीणों को बोलेरो ने रौंद दिया. इस हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है. सभी घायलों को बगीचा अस्पताल ले जाया गया. हालांकि गंभीर रूप से घायलों को अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है. बगीचा थाने के जुरूडांड़ गणेश विसर्जन के लिए जा रहे थे.
जशपुर में बोलेरो ने ग्रामीणों को रौंदा
बोलेरो चालक भीड़ को रौंदकर भाग रहा था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और चालक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. साथ ही एसपी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
ग्राम जुरुडांड के चरईडांड स्टेट हाईवे पर श्रद्धालुओं के बीच अचानक एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. इसके चपेट में आने से अरविंद (19 वर्ष), विपिन कुमार प्रजापति (17 वर्ष), खिरोवती यादव (32 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई, जबकि 25 से 30 लोग घायल हो गए हैं. जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन सभी को अम्बिकापुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.