रायपुर:- राजधानी की ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक को पुलिस ने 4 सितंबर तक रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान अधिकारियों की टीम नव्या से लगातार पूछताछ कर रही है. रायपुर पुलिस की इस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है. लेकिन नव्या ने पुलिस के ऐसे कई सवाल है जिसका जवाब नहीं दिया, यही कारण है कि पुलिस अब नव्या के नार्को टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है. डतना ही नहीं ड्रग्स क्वीन के कई अश्लील वीडियो भी पुलिस को एक आरोपी के मोबाइल से मिले है, उस मोबाइल में नव्या के 3 वीडियो के मिलने की बात सामने आई है, वहीं अन्य लड़कियों की पहचान नहीं हो सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रारंभिक जांच में उसने शराब कारोबारी अनवर ढेबर और उनके बेटे शोएब ढेबर से अपना कनेक्शन कबूल लिया है. उसने शोएब को अपना दोस्त बताया है और उसके साथ पार्टी करना भी कबूल किया है.
उसने शोएब के घर का इंटीरियर डिजाइन किया है. इसी दौरान उसकी दोस्ती हुई थी. नव्या कई बार विदेश भी गई है. उसने दुबई, सिंगापुर, तुर्की, थाईलैंड के अलावा मालदीव समेत कई देश जाना कबूल किया है. पुलिस उसके विदेश यात्रा की भी जानकारी निकाल रही है. वह राज्य के बड़े शराब कारोबारी के साथ तुर्की गई थी. दोनों वहां तीन दिनों तक रहे. पुलिस को नव्या का एक मोबाइल मिला है. उसका दूसरा मोबाइल अब तक नहीं मिला है. वह रहने वाली रायपुर की है, लेकिन ज्यादातर समय मुंबई व दिल्ली में रहती थी. हर माह उसका मुंबई आना-जाना होता था.
नव्या का नार्को टेस्ट कर सकती है पुलिस
पुलिस सूत्रों की मानें तो नव्या का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है. क्योंकि वह पूछताछ में ज्यादा जानकारी नहीं दे रही हैं. वहीं पुलिस को शक है कि नव्या के तार कई बड़े लोगों से जुड़े हुए हैं. यही कारण है कि पुलिस नार्को टेस्ट की अनुमति लेने की तैयारी कर रही है.

