गौरेला पेंड्रा मरवाही :- अमरपुर गांव के पास हुआ.जहां सड़क किनारे खराब पड़े ट्रक के पीछे एक कार घुस गई. जिसमें एक युवती सहित तीन लोग घायल हुए हैं.वहीं दूसरा हादसा घटौली गांव के पास हुआ.जहां पर गौरेला से तिल्दा चावल लेकर जा रहा ट्रक पलट गया.इस हादसे में चालक की मौत हो गई.
खड़ी ट्रक में घुसी कार : दरमियानी रात दो हादसों ने लोगों को एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबूर किया है. पहला मामला पेंड्रा के अमरपुर गांव में हुआ. जहां पर पीडीएस चावल से भरा ट्रक का ब्रेकडाउन हो गया. सड़क किनारे खड़े इस ट्रक के पीछे एक तेज रफ्तार कार घुस गई.जिससे कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
नशे की हालत में थे कार सवार : हादसे में कार सवार एक युवती और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.जिन्हें इलाज के लिए आसपास के लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर तीनों का उपचार किया गया.हादसे में घायल एक शख्स को बिलासपुर रेफर किया गया है. डॉक्टरी जांच में पता चला कि कार सवार नशे की हालत में थे. जिनकी पहचान डाइट के क्लर्क प्रद्युमन तिवारी, विदित सिंह और रिया जायसवाल के तौर पर हुई है. तीनों बिलासपुर से पेंड्रा किसी पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे और रात को लगभग 12 बजे वापस बिलासपुर जा रहे थे.इसी दौरान अमरपुर गांव के पास हादसा हुआ.

