इंदौर : लव जिहाद फंडिंग मामले में 3 महीने से फरार आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने आखिरकार जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अनवर कादरी के खिलाफ अलग-अलग थाने में लव जिहाद के फंडिंग को लेकर और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामले दर्ज हो चुके थे. जहां जिला प्रशासन एक और रासुका लगा चुका था, तो वही संपत्ति कुर्की का भी एक्शन प्रशासन लेने के लिए नोटिस जारी कर चुका था।
वकीलों ने की अनवर कादरी की पिटाई
संपत्ति को कुर्की के ड़र से लव जिहाद फंडिंग के आरोप में सरेंडर करने वाले अनवर कादरी की बाणगंगा पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी ली है। वहीं इस मामले में पुलिस कोर्ट से अनवर कादरी की ज्यादा से ज्यादा रिमांड मांगेगी। कोर्ट से थाने ले जाते समय वकीलों ने कादरी की पिटाई भी की। पुलिस को भी भागते हुए कादरी को थाने ले जाना पड़ा। जिला अभियोजन अधिकारी अभिजीत सिंह राठौड़ ने मामले के धाराएं और कोर्ट ने फिलहाल इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी इस बारे में विस्तृत जानकारी दी।