पालघर:- महाराष्ट्र में पालघर के विरार में एक दस साल पुरानी और अवैध बिल्डिंग के ढहने मामले में मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इस हादसे पर अधिकारियों ने बताया कि मां-बेटी समेत 15 लोगों की मौत की खबर है. वहीं, छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस घटना को करीब 30 घंटे बीत चुके हैं और एनडीआरएफ की टीमें समेत स्थानीय प्रशासन और पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.
इमारत गिरने के बाद बचाव अभियान पर वसई विरार नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त संजय हिरवाड़े ने कहा कि 15 लोगों की मौत हुई है. 9 लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है. यहां के निवासियों का कहना है कि 2 लोग लापता हैं और उन्हें खोजने के लिए बचाव अभियान जारी है.
वहीं, मलबे के नीचे से छह शव निकाले जा चुके हैं, जबकि छह अन्य की विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गई है. वसई विरार नगर निगम (वीवीएमसी) ने बताया कि छह लोग अभी भी इलाके के विभिन्न अस्पतालों और मुंबई के बाहरी इलाके नालासोपारा में भर्ती हैं. तीन अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने अवैध इमारत के बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया गया है.