बेंगलुरु:- कर्नाटक से कांग्रेस विधायक के सी वीरेंद्र ‘पप्पी’ को कथित अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम , 2002 के प्रावधानों के तहत सिक्किम के गंगटोक से गिरफ्तार किया.
ईडी ने शुक्रवार को इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई राज्यों में छापेमारी की. रेड के दौरान 12 करोड़ रुपये नकद, 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, लगभग 10 किलोग्राम चांदी और चार वाहन ईडी ने जब्त किए. हालांकि, जांच एजेंसी ने यह नहीं बताया कि कहां से क्या जब्त किया गया.
ईडी के बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय ने 22 और 23 अगस्त को देशभर में 31 स्थानों पर तलाशी ली. जिन स्थानों की तलाशी ली गई उनमें गंगटोक, चित्रदुर्ग जिला, बेंगलुरु, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा शामिल हैं. अकेले गोवा में, छापेमारी में पांच प्रमुख कैसीनो पपीज कैसीनो गोल्ड, ओशन रिवर्स कैसीनो, पपीज कैसीनो प्राइड, ओशन 7 कैसीनो और बिग डैडी कैसीनो शामिल थे.
इसके अलावा, 17 बैंक खाते और 2 बैंक लॉकर भी जब्त कर लिए गए. केसी वीरेंद्र के भाई केसी नागराज और उनके बेटे पृथ्वी एन राज के ठिकानों से कई संपत्ति संबंधी दस्तावेज़ भी जब्त किए गए. कई ठिकानों से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए.
