पलवल:- कैंप थाना अंतर्गत शमशाबाद में जीजा ने साले की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किठवाड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज विकास ने बताया कि शमशाबाद के रहने वाले जयवीर ने पुलिस को शिकायत में कहा कि वह शमशाबाद में अपने परिवार के साथ रहता है। उसके चाचा का मकान भी यहीं बना हुआ है। करीब आठ माह पहले उसके चाचा की लड़की अंजली की शादी लालवा निवासी टेकचंद के साथ हुई थी।
शिकायतकर्ता के अनुसार टेकचंद ने उसके भाई की हत्या किसी रंजिश में की है। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।