रायपुर :- बिर्रा ग्राम पंचायत में झोलाछाप पटेल डॉक्टर का धंधा खुलेआम चल रहा है और स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से यह व्यक्ति अपने छोटे से क्लिनिक में इलाज कर रहा है। क्लिनिक के बाहर बड़े अक्षरों में MBBS डॉक्टर का बोर्ड लगाया गया है, जिससे भोले-भाले ग्रामीण धोखे में आ जाते हैं।
ठीक होने की बजाय और बीमार हुए लोग
ग्रामीणों के अनुसार यह झोलाछाप डॉक्टर इंजेक्शन लगाने, ग्लूकोज चढ़ाने और छोटे-मोटे ऑपरेशन तक कर देता है। कई लोग ठीक होने की बजाय और बीमार हो गए हैं। बावजूद इसके, ग्रामीण मजबूरी में उसी के पास इलाज कराने जाते हैं। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहा, जिससे विभाग पर सवाल उठ रहे हैं।
जल्द ही सख्त कदम उठाए जाएंगे-एसडीएम
ग्रामीणों आरोप है कि झोलाछाप की स्वास्थ्य विभाग में तगड़ी सेटिंग है, इसी कारण कोई अधिकारी कार्रवाई नहीं कर पाता। यह स्थिति ग्रामीणों के जीवन से सीधा खिलवाड़ है। गांव के एक निवासी ने बताया कि सही डॉक्टर की अनुपलब्धता के कारण वे मजबूरी में उसी पर निर्भर रहते हैं।