कोरबा:- छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां शादी के लिए दबाव बनाए जाने पर मारपीट कर मुंह दबाकर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी। घटना छिपाने के लिए सर्पदंश की वजह से मौत बता पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने पर पुलिस ने फरार प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। घटना बालकोनगर थाना अंतर्गत नेपालीपारा चेकपोस्ट क्षेत्र की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
शांति चौहान पति संजय चौहान 32 वर्ष निवासी नेपालीपारा चेकपोस्ट बालकोनगर की 22 जुलाई को मृत्यु सर्पदंश से होना बता कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले की विवेचना की। घटनास्थल, शव निरीक्षण व परीक्षण के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। डाक्टर स्पष्ट रिपोर्ट नहीं दे सके, तब पुलिस ने बिसरा आदि प्रिजार्ब किया गया था, FSL रिपोर्ट पश्चात राय देने की बात कही गई।