रायपुर:- रायपुर रहने वाली महिला का बैग, जिसमें करीब 9 लाख रुपए के गहने थे, समता एक्सप्रेस में चोरी हो गया। यह घटना नागपुर से गोंदिया के बीच हुई। महिला को चोरी का पता तब चला जब ट्रेन दुर्ग स्टेशन से 10-15 मिनट पहले पहुंचने वाली थी।
सिर के नीचे बैग रखकर सोई थी महिला
जानकारी के मुताबिक, रायपुर के शंकर नगर निवासी अनामिका वर्मा अपने पति के साथ ट्रेन संख्या 12808 समता एक्सप्रेस से निजामुद्दीन से रायपुर लौट रही थीं। उनका कोच S-3 और बर्थ नंबर 21 था। उन्होंने सिर के नीचे ब्राउन कलर का लेडीज बैग रखकर सो गई थीं।
नागपुर स्टेशन से ट्रेन छूटने के बाद उन्हें पता ही नहीं चला कि बैग कब चोरी हो गया। दुर्ग से पहले सामने बैठे बच्चों की आवाज से नींद खुली तो उन्होंने पाया कि बैग गायब है।

