छत्तीसगढ़:- शासन ने IAS आर. शंगीता को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें वाणिज्यिक कर विभाग सचिव और आबकारी आयुक्त के साथ-साथ अब छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कार्पोरेशन और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

आर. शंगीता के कार्यभार ग्रहण करने के बाद IAS श्याम लाल धावड़े को इन दोनों निगमों के प्रबंध संचालक पद से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि, उनके पास ग्रामोद्योग विभाग सचिव, संचालक ग्रामोद्योग, छग हाथकरघा विकास संघ और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का प्रभार यथावत रहेगा।