दुर्ग:- जिले में एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी. घटना शिवनाथ नदी के महमरा एनीकेट के पास हुई. यहां युवक ने सबके सामने हर-हर महादेव बोलते हुए छलांग लगा दी. लोगों के मुताबिक वह नशे की हालत में था.
लोगों ने रोकने की कोशिश की: रविवार की शाम करीब 4 बजे युवक केवल पैंट पहनकर घाट पर रेलिंग पकड़कर खड़ा था. वहां मौजूद लोग लगातार उसे समझाने और रोकने की कोशिश करते दिखे. भीड़ में से कुछ लोगों का कहना था कि युवक नशे की हालत में था. काफी देर तक बातचीत के बाद अचानक युवक ने दोनों हाथ जोड़कर हर-हर महादेव कहते हुए छलांग लगा दी.
मची अफरा-तफरी: युवक के कूदते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. युवक को बचाने के लिए मौके पर मौजूद दो पुलिस कॉन्स्टेबल ने भी बहादुरी दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई. इसके अलावा स्थानीय मछुआरों ने भी बचाव का प्रयास किया. लेकिन नदी की तेज धार के कारण सभी प्रयास नाकाम हो गए.
कुछ देर बाद मिला, लेकिन हुई मौत: किसी तरह कुछ देर बाद युवक को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है.