बालारामपुर :- नेशनल हाइवे 343 पर मिनी ट्रक और यात्री बस के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना में कई यात्री घायल हो गए। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना सोमवार सुबह बलरामपुर जिले के पाढ़ी गांव के पास नेशनल हाइवे 343 पर हुई। जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर से गढ़वा जा रही यात्री बस ‘बाबा बस’ जैसे ही पाढ़ी के पास पहुंची, सामने से आ रहे मिनी ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे यात्री घायल हो गए।
40 से अधिक यात्री सवार, कई घायल
हादसे के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बस के केबिन और आगे की सीटों पर बैठे करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।
एक यात्री की हालत गंभीर
सूत्रों के अनुसार, हादसे में घायल यात्रियों में से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत पस्ता पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों का कहना है कि अधिकांश घायल खतरे से बाहर हैं, लेकिन गंभीर रूप से घायल यात्री को विशेष निगरानी में रखा गया है।