सीतापुर:- जिले के सकरन थाना क्षेत्र के सुकेठा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सेप्टिक टैंक में गिरे 14 साल के बच्चे को बचाने के प्रयास में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज चल रहा है।
टैंक साफ करते समय बेहोश हो गया शख्स
सुकेठा निवासी पूरन का सेप्टिक टैंक चोक हो गया था जिसके बाद रविवार की सुबह साढ़े दस बजे पूरन का भतीजा अतुल (14) पुत्र सोहन सेप्टिक टैंक का पत्थर हटाकर पाइप को साफ कर रहा था। तभी वह टैंक में बेहोश हो गया। यह देखकर अतुल का बड़ा भाई अनिल, पड़ोस के राजकुमार भार्गव, रंगीलाल, दीपू टैंक में उतरे। टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आकर यह लोग फंस गए।