उत्तर-प्रदेश:- सहारनपुर में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब 25 वर्षीय अंकित का शव घर के कमरे में चारपाई पर खून से लथपथ पाया गया। बताया जा रहा है कि अंकित अपने चचेरे भाई अतुल के साथ छत पर सोया था। सुबह करीब चार बजे पिता अशोक वाल्मीकी ने उसे कमरे में चारपाई पर आधा लटका हुआ पाया। उसकी गर्दन पर चाकू से गहरा घाव था और खून बह रहा था।
गांव में फैली दहशत
परिजनों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। घर के बाहर सड़क पर भी खून के धब्बे मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने अंकित को छत से नीचे घसीटते हुए वारदात को अंजाम दिया। मृतक सात भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था। घटना ने पूरे गांव में दहशत फैला दी है।