रायपुर:- शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते दिख रहे हैं. ऐसे में इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर नजारा और ज्यादा ही भक्तिमय हो जाता है. रायपुर के टाटीबंध चौक के पास स्थित इस्कॉन मंदिर देश के 150 मंदिरों में से एक है. आज आपको बताएंगे इस मंदिर की खासियत और जन्माष्टमी को लेकर कैसी है यहां तैयारी.
वृंदावन की तर्ज पर भव्य आयोजन: कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर में वृंदावन की तर्ज पर भजन कीर्तन का आयोजन सुबह से हो रहा है, जो देर रात तक चलेगा. रायपुर के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ के लोग जन्माष्टमी के दिन इस मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन पाने के लिए आतुर रहते हैं.
जन्माष्टमी पर क्या-क्या आयोजन
15 अगस्त को बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए फलाहार प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है.
रात में भगवान को 56 भोग लगाने के साथ ही महाआरती की जाएगी.