भोपाल :- जहांगीराबाद क्षेत्र स्थित चर्च रोड पर रविवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब नौवीं कक्षा के छात्र पर उसके नाबालिग दोस्त और दोस्त के पिता ने पेपर कटर से हमला कर दिया। हमला छात्र के कान के ऊपर हुआ, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि उसका कान पूरी तरह से कटने से बच गया। फिलहाल घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
चेन को लेकर शुरू हुआ था विवाद
जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार पीड़ित और आरोपी नाबालिग एक ही मदरसे में पढ़ते थे। कुछ दिन पहले आरोपित ने छात्र को तांबे की चेन दी थी, लेकिन बाद में किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया।
इसी रंजिश के चलते रविवार रात चर्च रोड पर दोनों का आमना-सामना हुआ। आरोपित नाबालिग और उसके पिता जावेद ने चेन वापस मांगते हुए बहस शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर दोनों ने मिलकर छात्र पर पेपर कटर से हमला कर दिया।