तेलंगाना:- मुथोल मंडल में सोमवार की देर रात एक ऐसी घटना हुई जिसने रिश्ते को शर्मसार कर दिया. समाज में ‘पत्नी की मां’ को ‘मां’ के समान दर्जा दिया गया है. उसी ‘मां’ के साथ शराबी युवक गंदी हरकत कर रहा था. अपने ऊपर बार-बार हो रहे यौन शोषण से तंग आकर 68 वर्षीय महिला ने अपने ही दामाद की हत्या कर दी.
आरोपी महिला को जेलः पुलिस के अनुसार जांच में पता चला है कि युवक को डंडे से पीटा गया फिर गला दबा कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर घरवालों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस घटना के बाद इलाके के लोग सन्न हैं.
क्या कहती है पुलिसः मुथोल सर्कल इंस्पेक्टर मल्लेश और सब-इंस्पेक्टर बिटला पर्सिस के अनुसार, जिस युवक की हत्या की गयी वह मूल रूप से महाराष्ट्र के हिमायतनगर का रहनेवाला था. उसकी उम्र करीब 45 वर्ष बतायी गयी. पिछले 10 सालों से अपनी पत्नी, बेटे और सास के साथ मुथोल मंडल में रह रहा था. युवक मजदूरी करता था. पुलिस ने बताया कि युवक लंबे समय से शराब का आदी था. उसके शराब पीने की आदत से घरवाले और आस-पड़ोस के लोग परेशान थे.
युवक की पत्नी घर पर नहीं थीः पुलिस ने बताया कि अबतक की जांच में पता चला है कि युवक की पत्नी राजमिस्त्री का काम करती है. करीब 10 दिन से वह काम के सिलसिले में महाराष्ट्र के शिवानी गांव गई थीं. बच्चा भी साथ में गया था. यहां घर पर अपनी मां को अकेला छोड़ गई थीं. घटना से दो दिन पहले, युवक नशे में धुत घर लौटा. अपनी बुज़ुर्ग सास के साथ कथित रूप से जबरदस्ती की.
कैसे की हत्याः इस घटना के दौरान सास को चोट आयी. स्थानीय अस्पताल में इलाज कराना पड़ा. लोक लाज के कारण वह चुप रही. किसी से कुछ नहीं कहा. इलाज के बाद, वह घर लौट आयी. सोमवार की रात कुकर्मी दामाद एक बार फिर नशे में घर लौटा. कथित तौर पर दूसरी बार सास का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की. इस बार महिला ने आत्मरक्षा में उसे डंडे से पीटा, फिर गला घोंटकर हत्या कर दी.