यूपी:- इटावा जिले की पुलिस ने महिला की लाश मिलने का खुलासा करते हुए उसके पहले पति के बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने जिंदा महिला को स्कॉर्पियो से कुचलकर मार डाला था। बेटे ने बताया कि मां की दूसरी शादी की वजह से उसकी शादी भी नहीं हो पा रही थी।
बता दें कि थाना बलरई क्षेत्र में 28/29 जुलाई की रात खंदिया पुल के पास एक महिला का शव मिला था। इसके बाद शव की पहचान रामनिवास शर्मा निवासी आगरा ने अपनी पत्नी यशोदा के रूप में की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि यशोदा 28 जुलाई को ही दवा लेने के लिए घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी थी। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें एक युवक यशोदा को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए दिखाई दिया।
इस युवक की पहचान कौशल शर्मा निवासी खुरियापुरा, जैतपुर के रूप में हुई, जो यशोदा का पहले पति का बेटा है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो कौशल ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि यशोदा ने उसके पिता के जीवित रहते रामनिवास शर्मा से विवाह कर लिया था। इससे उसकी पारिवारिक प्रतिष्ठा खराब हुई और उसकी खुद की शादी में दिक्कत आ रही थी। इसी कारण उसने यशोदा की हत्या की साजिश रची।
प्लान के तहत 28 जुलाई को कौशल यशोदा को मोटरसाइकिल पर लेकर बलरई क्षेत्र के खंदिया पुल पहुंचा। जहां पहले से मौजूद उसके साथी बॉबी व रजत निवासी गढ़ी रमपुरा स्कॉर्पियो कार में सवार थे। यशोदा को स्कॉर्पियो में बैठाकर पुल के पास ले जाकर गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली है। वहीं इस मामले में शामिल सतवीर, कबीर और सौरभ नामक तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।