जांजगीर चांपा:- 16 जून को छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और कहा “आप सिर्फ पढ़िए, बाकी की चिंता मुझ पर छोड़िए.” लेकिन सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर ही सरकार की इस मंशा को पूरी नहीं होने दे रहे हैं. जांजगीर चांपा के सरकारी प्राथमिक स्कूल से ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है.
क्लास में धान से करगा बीन रहे बच्चे: घटना 14 जुलाई की है. जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला सिलादेही का मामला है. इस दिन दोपहर लगभग 12 बजे जिला पंचायत स्थायी शिक्षा समिति के अध्यक्ष गगन जयपुरिया अचानक स्कूल पहुंच गए. इस दौरान कक्षा चौथी और पांचवी में सहायक शिक्षक एलबी गोपी कुमार तिवारी उपस्थित थे. वे टेबल पर बैठे हुए थे. उनकी टेबल पर किताब कॉपियों की जगह धान रखा हुआ था. क्लास में बच्चे भी थे. लेकिन बच्चे पढ़ाई की जगह प्लेट में धान से करगा (खराब धान) चुन रहे थे और चुना हुआ धान लाकर टीचर की टेबल पर रख रहे थे. टीचर भी टेबल पर बैठकर धान चुनने में लगे हुए थे. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
धान बीनते बच्चों का वीडियो: इस वीडियो में बच्चे बता रहे हैं कि धान से करगा बीन रहे हैं. वहीं टीचर गोपी कुमार तिवारी वीडियो बनाने वाले से प्लीज प्लीज कहकर वीडियो नहीं बनाने की अपील कर रहे हैं. जिला पंचायत स्थायी शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने इसका घटना का वीडियो उच्च शिक्षा अधिकारियों को भेजा और मामले में कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा-” बच्चे स्कूल में पढ़ने जा रहे हैं और टीचर उनसे ये काम कर रहे हैं. स्कूल में मौजूद टीचर से पंचनामा भी तैयार कराया है.
टीचर पर निलंबन की कार्रवाई: जांजगीर चांपा के जिला शिक्षा अधिकारी ए के भारद्वाज ने बताया “वीडियो देखने के बाद बीइओ से जानकारी लिए हैं. वीडियो में दिख रहा है कि बच्चों से धान बिनवाया जा रहा है. यह बहुत ही गंभीर मामला है. क्लास में बच्चों को पढ़ाना लिखाना छोड़कर इस तरह की कार्रवाई करना गलत है. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्राथमिक स्तर पर नोटिस जारे करते हुए निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.