दुर्ग:- जिले के व्यस्त सदर बाजार इलाके में रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई. इसमें चार अज्ञात युवकों ने एक बुजुर्ग महिला को झांसा देकर ठग लिया. उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया और बातों में उलझाकर सोने के 4 कंगन ले लिए और फरार हो गए.
इस तरह जाल में फंसाया: यह घटना भोईपारा निवासी 62 साल की शीला जैन के साथ हुई. वह सुबह राम मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रही थी. करीब 9:30 बजे मंदिर से कुछ ही दूरी पर पहुंचीं, तभी दो अलग-अलग बाइक पर सवार चार युवक उनके पास पहुंचे. युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और महिला को यह जानकारी दी कि आगे हत्या की वारदात हुई है. इसके चलते इलाका संवेदनशील है.
महिला से गहने उतरवाए: हत्या की बात कहते हुए युवकों ने महिला को सावधानी बरतने की सलाह दी. कहा कि, वह अपने गहनों को सुरक्षित लिफाफे में रख ले ताकि कोई अनहोनी न हो. महिला उनकी बातों में आकर अपने दोनों हाथों से सोने के चार कंगन उतारकर लिफाफे में रखे. इसी बीच युवकों ने तेजी से वह लिफाफा बदलकर आर्टिफिशियल कंगन से भरा लिफाफा महिला को दे दिया.
फरार होने के बाद हुआ एहसास: दूसरा लिफाफा देकर चारों युवक तेजी से मोटरसाइकिल में सवार होकर फरार हो गए. कुछ देर बाद जब महिला ने लिफाफा खोला तो उसमें दूसरे नकली कंगन थे. लेकिन तब तक आरोपी दूर निकल चुके थे. टना की सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से जानकारी लेकर जांच शुरू की
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें एक आरोपी की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है और पीसीआर वैन को अलर्ट पर रखा गया है- एएसपी सुखनंदन राठौर
शुरुआती जांच में यह लग रहा है कि इस वारदात को पूरी प्लानिंग से किया या है. हो सकता है किसी गिरोह का हाथ हो जो विशेष रूप से वृद्ध महिलाओं को निशाना बना रहा है. पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति खुद को पुलिसकर्मी बताए और गहने या कीमती सामान हटाने की बात करे, तो उसकी पहचान की पुष्टि जरूर करें. या उनके बहकावे में ना आएं.