बिलासपुर:- सब इंजीनियर की भर्ती परीक्षा में हाईटेक तरीके से चोरी किए जाने का खुलासा हुआ. दरअसल सरकंडा के रामदुलारी स्कूल में रविवार को सब इंजीनयर पद के लिए भर्ती की परीक्षा चल रही थी. एग्जाम सेंटर के बाहर एक युवती ऑटो में बैठकर टैब और वॉकी टॉकी के किसी से धीरे धीरे बात कर रही थी. परीक्षा सेंटर के बाहर मौजूद लोगों को शक हुआ.
PWD परीक्षा में हाईटेक चोरी का खुलासा: लोगों ने परीक्षा सेंटर के बाहर बैठी लड़की की सूचना स्थानीय एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को दी. मौके पर पहुंचे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने ऑटो में बैठी लड़की से पूछताछ की. शुरुआत में लड़की ने थोड़ी अकड़ दिखाई और युवकों को वहां से चले जाने को कहा. युवकों को युवती पर शक हो गया और उन लोगों ने ऑटो की तलाश ली.
परीक्षा दे रही बहन को करा थी चोरी: तलाशी में युवती के पास से एक वॉकी टॉकी और टैब मिला. टैब के जरिए युवती परीक्षा सेंटर के भीतर बैठी दूसरी युवती से बातचीत कर रही थी. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो किसी बात कर रही है ये बता दे नहीं तो वो परीक्षा सेंटर के भीतर जाकर सभी छात्रों की जांच कराएंगे और पुलिस को भी बुलाएंगे. युवती ने जब कुछ भी बताने से इंकार कर दिया, वीडियो बना रहे युवकों को रोकने की कोशिश करने लगी. तब एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को मौके पर बुला लिया.
मौके पर पहुंची सरंडा पुलिस: सरकंडा सीएसपी ने मौके पर आकर ऑटो में बैठकर चोरी कराने वाली युवती और सेंटर के भीतर परीक्षा दे रही उसकी बहन को पकड़ लिया. थाने लाकर दोनों से पूछताछ की गई. ऑटो में बैठकर अपनी बहन को परीक्षा में चोरी कराने वाली युवती हाईटेक डिवाइस से लैस थी. परीक्षा सेंटर के भीतर बैठी छात्रा के पास से भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिली है.
रामदुलारी स्कूल सरकंडा में पीडब्ल्यूडी की परीक्षा चल रही थी, अनु नाम की छात्रा परीक्षा दे रही थी और उसकी बहन अनुराधा बाहर ऑटो में बैठकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए चोरी कराने का आरोप है. एनएसयूआई विरोध कर रही है कि जानबूझकर परीक्षा में चोरी कराई जा रही है. टैबलेट और स्पाई कैम के जरिए परीक्षा में नकल कराई जा रही थी. एनएसयूआई ने मांग की है दोनों पर शिकायत दर्ज की जाए और केंद्र अधीक्षक पर भी मामला दर्ज हो. लड़कियों से पूछताछ की जा रही है: सिद्दार्थ बघेल,सीएसपी सरकंडा
माइक्रो डिवाइस और एडवांस गैजेट्स बरामद: पुलिस ने परीक्षा सेंटर के बाहर और भीतर बैठी दोनों बहनों से टैब, माइक्रो डिवाइस और कई एडवांस गैजेट्स इक्विपमेंट के साथ जब्त किए हैं. सभी का इस्तेमाल परीक्षा में हाईटेक तरीके से चोरी के लिए किया जा रहा था. सरकंडा पुलिस ने बताया कि जांच के बाद वो आगे की कार्रवाई करेगी