. 🌹 || श्री राधे||🌹
💫 राधारमणम हरे हरे 💫
दैनिक पंचांग व राशिफल
दिनाँक:-14/07/2025,सोमवार
चतुर्थी, कृष्ण पक्ष,
श्रावण
तिथि———— चतुर्थी 23:59:03. तक
पक्ष————————– कृष्ण
नक्षत्र———— धनिष्ठा 06:47:56
योग—‐—– आयुष्मान 16:12:38
करण—————बव 12:32:49
करण———– बालव 23:59:03
वार———————— सोमवार
माह————————- श्रावण
चन्द्र राशि—————— कुम्भ
सूर्य राशि—————— मिथुन
ऋतु————————— वर्षा
आयन—————— दक्षिणायण
संवत्सर——————- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर)————– सिद्धार्थी
विक्रम संवत—————- 2082
गुजराती संवत————– 2081
शक संवत—————— 1947
कलि संवत—————— 5126
सूर्योदय—————- 05:34:22
सूर्यास्त—————– 19:15:40
दिन काल————– 13:41:17
रात्री काल————– 10:19:11
चंद्रास्त—————– 08:42:15
चंद्रोदय—————– 21:52:00
लग्न—- मिथुन 27°37′ , 87°37′
सूर्य नक्षत्र——————- पुनर्वसु
चन्द्र नक्षत्र—————— धनिष्ठा
नक्षत्र पाया——————– ताम्र
🚩 पद, चरण 🚩
गे—- धनिष्ठा 06:47:56
गो—- शतभिषा:43:58
सा—- शतभिषा18:38:50
सी—- शतभिषा 24:32:36
श्रावण प्रथम सोमवार
चतुर्थी व्रत चंद्रोदय 21:54
- 🕉️ शुभ विचार🕉️
रूपयौवनसम्पन्ना विशालकुलसम्भवाः ।
विद्याहीना न शोभन्ते निर्गन्धा इवकिशुकाः ।।
।।चाo नीo।।
रूप और यौवन से सम्पन्न तथा कुलीन परिवार में जन्मा लेने पर भी विद्या हीन पुरुष पलाश के फूल के समान है जो सुन्दर तो है लेकिन खुशबु रहित है.
सुभाषितानि
गीता -: मोक्षसंन्यासयोग:- अo-18
सर्वगुह्यतमं भूतः श्रृणु मे परमं वचः।
इष्टोऽसि मे दृढमिति ततो वक्ष्यामि ते हितम्॥
संपूर्ण गोपनीयों से अति गोपनीय मेरे परम रहस्ययुक्त वचन को तू फिर भी सुन। तू मेरा अतिशय प्रिय है, इससे यह परम हितकारक वचन मैं तुझसे कहूँगा।
।।64।।
💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
मेष राशि
‘जाने कहां गए वो दिन’. आज के दिन पुरानी यादें ताजा हो जाएगी जब आपकी मुलाकात बचपन की मित्र से होगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. कार्य- व्यापार में सफलता प्राप्त करेंगे. आय में बढ़ोतरी होगी. दिन अनुकूल रहेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
वृष राशि
लंबे समय से आप जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं उसके प्रतिफल का समय आ चुका है. यश ,प्रतिष्ठा व सम्मान में वृद्धि होगी. इन्वेस्टमेंट के लिए अनुकूल समय है. लग्जरी आइटम पर खर्च कर सकते हैं. आज के दिन आप सुकून महसूस करेंगे. आलस्य का त्याग करें. भाग्य का साथ मिलेगा.
मिथुनराशि
अचानक से कोई अड़चन आ सकती है. बहुमूल्य वस्तुओं को संभाल करके रखें. अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. विवादों से दूर रहना आप के लिए हितकर होगा. तनाव व चिंता महसूस करेंगे. बिजनेस में लाभ होगा.
कर्क राशि
कोर्ट कचहरी के कामों में अड़चनें आ सकती हैं. मन बेचैन रहेगा. व्यस्तता रहेगी. वन भोज या किसी पार्टी में जा सकते हैं. आपके प्रयासों में तेजी आएगी. भाग्य का साथ मिलेगा. नौकरी पेशा लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है. दिन मिश्रित फलदायक होगा.
सिंहराशि
कोई भी निर्णय सोच समझ करके स्व- विवेक से लेना आपके लिए उचित होगा. प्रॉपर्टी संबंधित कार्य से लाभ हो सकता है. समय अनुकूल है ऐसे में आपको कोताही नहीं बरतना चाहिए. आपकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो रहा है. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आज के दिन तन- मन प्रसन्न रहेगा.
कन्याराशि
कोर्ट में लंबित मामलों में गति आएगी. शत्रु पक्ष को परास्त करने में सफलता प्राप्त होगी. लाइफ पार्टनर/लविंग पार्टनर के साथ दिन अच्छा बीतेगा. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. लग्जरी आइटम्स परचेस कर सकते हैं. सफलता आपकी प्रतीक्षा कर रही है. धैर्य रखें.
तुला राशि
आज के दिन वाहन सावधानी से चलाएं. धन संबंधित मामलों में सावधान रहें. किसी भी विवाद में पड़ना आपके लिए उचित नहीं होगा. तनाव रह सकता है. कार्य व्यापार पर ध्यान दें. व्यापार अच्छा चलेगा. आय बनी रहेगी. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है.
वृश्चिकराशि
धर्म-कर्म में मन लगेगा. किसी धार्मिक आयोजन में भाग ले सकते हैं. लंबी यात्रा की तैयारी कर सकते हैं. बिजनेस अच्छा चलेगा. इन्वेस्टमेंट के लिए समय अनुकूल नहीं है. व्यापार में साझेदारों का सहयोग मिलेगा. आलस्य न करें. सतर्क रहें.
धनु राशि
कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलने का शानदार योग बन रहा है. व्यापार में लाभ होगा. यश प्रतिष्ठा और सम्मान में बढ़ोतरी होगी. सफलता का समय आ चुका है. कोताही न बरतें. कदम दर कदम आगे बढ़ने पर सफलता अवश्य मिलेगी. कार्य सिद्ध होंगे. आज के दिन थका हुआ महसूस कर सकते हैं.
मकरराशि
आज के दिन अटका हुआ रुपया प्राप्त हो सकता है. आय में बढ़ोतरी होगी. बिजनेस में लाभ होगा. अनुकूल समय का पूरा लाभ लेने में सफल होंगे. आपकी सफलता से विरोधी चिंतित रहेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पारिवारिक जीवन सुख में बीतेगा.
कुंभ राशि
खर्चों में बढ़ोतरी होगी. सोच समझ निर्णय लेना उनके लिए उचित होगा. धन आगमन बना रहेगा. चिंता और तनाव रहेगा. जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है. मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. संतान पक्ष से सुखद समाचार प्राप्त होगा.
मीन राशि
‘शब्द संभाल के बोलिए शब्द के हाथ में पांव’. आज के दिन वाणी का प्रयोग सोच समझकर करें. बनती बात बिगड़ सकती है. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. लंबे समय से चली आ रही समस्या का हल मिलेगा. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. बहुमूल्य वस्तु खो सकती है. रोजगार की दिशा में किया गया प्रयास सफल होगा.
.
🌷 आपका दिन मंगलमय हो।🌷
पं. गिरीश पाण्डेय
एस्ट्रो-गुरू, भागवत-व्यास
एस्ट्रो- सेज पैनल -मेंबर
सचिव पुरोहित मंच
ज़िला- महासमुन्द छ.ग.
संपर्क सूत्र – 7000217167
संकट मोचन मंदिर
मण्डी परिसर,पिथौरा
कुंडली संबंधी कार्यों के लिए संपर्क करें
(शुल्क -५०१/-)