नारायणपुर: नक्सलियों की सुरक्षित पनाहगाह माने जाने वाले अबूझमाड़ में अब माओवादियों के किले को सेंध लग रही है. सुरक्षाबलों के नक्सल ऑपरेशन का असर अब नक्सलियों की एरिया कमेटियों पर पड़ रहा है. पहली बार अबूझमाड़ में नक्सलियों की कुतुल एरिया कमेटी को बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को कुल 22 इनामी नक्सलियों ने नारायणपुर एसपी रॉबिनसन गुड़िया के सामने सरेंडर किया है. इस पर पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया ने कहा है कि यह शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और पुलिस की जनसंपर्क रणनीति की सफलता को दर्शाता है.
37 लाख से ज्यादा के इनामी नक्सलियों का सरेंडर: सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कुल 37 लाख रुपये से ज्यादा के इनामी नक्सली है. कुल 14 पुरुष माओवादियों और 8 महिला माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. इसमें सबसे प्रमुख कुतुल एरिया कमेटी का सचिव और उसकी पत्नी है. 8 लाख रुपये का इनामी कुतुल एरिया कमेटी सचिव सुखलाल कुंजाम और उसकी पत्नी हिड़मे कुंजाम ने हथियार डालकर लाल आतंक से तौबा किया है. हिड़मे कुंजाम पर 5 लाख रुपये का इनाम है.
सरेंडर नक्सलियों की पूरी जानकारी: जिन नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है. उनके बारे में नारायणपुर एसपी रॉबिनसन गुड़िया ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकांश नक्सली कुतुल एरिया कमेटी के तहत कार्य करते थे. वे अबूझमाड़ में सबसे ज्यादा सक्रिय थे.
सरेंडर करने वाले अन्य नक्सलियों की लिस्ट: नक्सल दंपति सुखलाल कुंजाम और हिड़में कुंजाम के अलावा जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. उनकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है.
पुन्नालाल उर्फ बोटी, नेलनार एरिया, जनमिलिशिया कमांडर, कुल पांच लाख रुपये का इनामी
मासे पोयम, जनमिलिशिया सदस्य, पार्टी सदस्य, कुल 1 लाख रुपये का इनामी
फूलमती कश्यप, प्रेस टीम सदस्य, कुल 1 लाख रुपये का इनामी
बंजे उर्फ वनीला हलामी, LOS रिक्रूट सदस्य, कुल 1 लाख रुपये का इनामी
रमेश उर्फ दर्शन,प्लाटून-32 पार्टी सदस्य, कुल 1 लाख रुपये का इनामी
सनीराम कोर्राम,आमदाई एरिया CNM कमांडर , कुल 1 लाख रुपये का इनामी
सुंदरी गोटा ,DVC स्टॉप सदस्य, कुल 1 लाख रुपये की इनामी
चेतराम उर्फ डब्बू,पार्टी सदस्य, कुल 1 लाख रुपये का इनामी
घासी गोटा,पंचायत अध्यक्ष, कुल 1 लाख रुपये का इनामी
ईश्वर गोटा, पंचायत मिलिशिया कमांडर, कुल 1 लाख रुपये का इनामी
लच्छू गोटा,जनताना सरकार अध्यक्ष, कुल 1 लाख रुपये का इनामी
कु. समल कश्यप ,CNM सदस्य, कुल 50 हजार रुपये का इनामी
चमरू गोटा,DKMS अध्यक्ष, कुल 50 हजार रुपये का इनामी
सुंदरी कर्मा,जनताना सरकार सदस्य, कुल 50 हजार रुपये की इनामी
सोमारू उर्फ सोम,DKMS अध्यक्ष, कुल 50 हजार रुपये का इनामी
सुखराम गोटा,DKMS सदस्य, कुल 50 हजार रुपये का इनामी
मंगू गोटा,आर्थिक शाखा अध्यक्ष, कुल 50 हजार रुपये का इनामी
फागू उसेंडी, जनसंपर्क शाखा अध्यक्ष, कुल 50 हजार रुपये का इनामी
सरेंडर करने वाले नक्सलियों को आर्थिक सहायता: नारायणपुर एसपी रॉबिनसन गुड़िया ने बताया कि सभी नक्सलियों ने आईटीबीपी और बीएसएफ के अफसरों, एएसपी प्रभात कुमार और नारायणपुर के आला अधिकारियों के सामने सरेंडर किया है. सभी सरेंडर करने वाले नक्सलियों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है. उससे जुड़े चेक प्रदान किए गए हैं. इसके अलावा उन्हें नक्सल पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं दी जाएगी.
नक्सलियों से सरेंडर की अपील: नारायणपुर एसपी रॉबिनसन गुड़िया ने नक्सलियों ने हिंसा और आतंक का रास्ता छोड़कर सरेंडर करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नक्सली सरेंडर कर मुख्यधारा में लौटे और शांति एवं विकास में भागीदार बनें.अब वक्त है भ्रम, हिंसा और शोषण से बाहर निकलने का। शासन की योजनाएं आपके लिए दरवाजे खोल चुकी हैं. आप समाज, अपने गांव और परिवार के लिए लौटें.माड़ बचाओ अभियान आपको एक नई दिशा देगा. यह आत्मसमर्पण केवल प्रशासनिक नहीं, सामाजिक और वैचारिक स्तर पर भी नक्सलवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश है- रॉबिनसन गुड़िया, एसपी, नारायणपुर
साल 2025 में सरेंडर नक्सलियों का आंकड़ा: नारायणपुर में साल 2025 में कुल 132 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें ये 22 नक्सली भी शामिल हैं. माओवादियों के सरेंडर से यह साबित हो रहा है कि नक्सल संगठन अब कमजोर पड़ रहे हैं.