डोंगरगढ़:- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में कल देर रात रेलवे स्टेशन मास्टर की लापरवाही सामने आई है. यहां स्टेशन मास्टर ने गोंदिया-दुर्ग तारसा एक्सप्रेस को मिडिल लाईन में लाकर खड़ा कर दिया. जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और यात्री बिना प्लेटफार्म उतरने लगे.
हैरानी की बात ये है कि ट्रेन के एक साइड मालगाड़ी खड़ी थी और दूसरी तरफ प्लेफार्म नंबर 1 था जहां सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेन बिना रूके गुजरती है. इस पूरे मामले की भनक जब को लगी हमे रेलवे स्टेशन की सुरक्षा से जुड़े जिम्मेदार और स्टेशन मास्टर से संपर्क किया. लेकिन दोनो इस पूरे मामले से अंजान बनते हुए नजर आए.
इसके बाद नागपुर डीआरएम ऑफिस के उच्च पदस्थ सूत्रों से बातचीत की. उन्होंने स्पष्ट कहा कि डोंगरगढ़ से ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि इस पूरे मामले की पोल मौजूद वीडियो खोल रहा है.