दुर्ग:- दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय या दुर्ग यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया गया. सोमवार देर रात अज्ञात हैकर्स ने यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक कर ली. हैकर्स ने सूचना भी लिखी, जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि हैकर्स पाकिस्तान के हो सकते हैं.
दुर्ग यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप: वेबसाइट हैक की सूचना मिलते ही हेमचंद यादव विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया. विश्वविद्यालय ने तुरंत इसकी सूचना साइबर टीम को दी.
हैकर्स ने भारत पाक हमले का किया जिक्र: हैकर्स ने दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक करने के बाद उसमें संदेश भी लिखा. जिसमें धमकी के साथ ही अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है. वेबसाइट हैक करने के बाद हैकर्स ने लिखा “अगर अगली बार तुमने हमारे बॉर्डर और सायबर स्पेस पर हमला किया तो ठीक नहीं होगा. हम क्या करेंगे तुम इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते.” इस संदेश के साथ हैकर्स ने कई अभद्र शब्द भी इस्तेमाल किए.
पाकिस्तान से वैबसाइट हैक करने का शक: संदेश में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले का जिक्र होने के कारण संदेह जताया जा रहा है कि हैकर्स पाकिस्तानी हो सकते हैं. विश्वविद्यालय ने साइबर टीम को सूचना दी है ताकि हैकर्स वेबसाइट के अंदर किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ ना कर सके.