Pathan Trailer : शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान का धमाकेदार ट्रेलर आज 10 जनवरी को रिलीज हो गया हैं. ट्रेलर के आउट होते ही ये सोशल मीडिया में छा गया है. फैंस का जबरदस्त रिएक्शन सामने आ रहा है. बता दें कि फिल्म के विवादों में रहने के बाद इसके ट्रेलर का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. जो अब खत्म हो गया हैं.
पठान के ट्रेलर को देखकर यह जरूर कहा जा सकता है कि किंग खान ने जबरदस्त कमबैक की है. वहीं दीपिका भी स्टंट करती नजर आई. इन दोनों एक्टर के अलावा जॉन अब्राहम भी विलेन के रोल में छाए रहें. वहीं 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे किंग खान ने कमाल का एक्शन स्टंट किया है. टीजर और गानों ने तो पहले ही इस फिल्म को विवादों में लाकर फ्री में ही प्रमोशन करा दी है, अब ट्रेलर में भी उनके डैशिंग लुक और स्टाइलिश अवतार भी छा गया है.
जॉन अब्राहम का बेहतरीन एक्टिंग
‘पठान’ मूवी में शाहरुख के अलावा विलेन के रोल में जॉन अब्राहम हैं. बता दें जॉन ने इस फिल्म के लिए खास बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. ट्रेलर में उनकी मेहनत साफ नजर आई. नेगेटिव और इंटेंस रोल में जॉन वैसे भी जोरदार लगते हैं, उन्होंने एक बार फिर ये साबित कर दिया है. इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर में दीपिका छा गई हैं. दरअसल दीपिका के बर्थडे पर फिल्म का जो पोस्टर आया उसमें वो एक्शन अवतार में नजर आई थीं, जो ट्रेलर में भी दिखा.
वहीं फिल्म में भी दीपिका के जोरदार एक्शन को जनता ट्रेलर में जरूर देखना चाहेंगी. इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.