यूपी:- शामली की एक महिला अपने प्रेमी के साथ सहारनपुर के होटल पहुंच गई। प्रेमी दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखता था। महिला के पति को जब इसकी खबर लगी तो वह भी परिजनों के साथ पीछा करते हुए उसी होटल में पहुंच गया जहां उसकी पत्नी अपने प्रेमी संग ठहरी थी। महिला प्रेमी संग होटल के कमरे में रंगरेलियां मना रही थी। पति और उसके घर वालों ने जैसे ही कमरे का दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। पति ने जमकर हंगामा किया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के अनुसार तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
शामली के थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के एक गांव निवासी चार बच्चों के पिता का दूसरे गांव में क्लीनिक है। जहां उसका तीन बच्चों की मां के साथ प्रेम प्रसंग चला आ रहा है। महिला व पुरुष अलग-अलग संप्रदाय के हैं। गुरुवार को महिला अपने प्रेमी के साथ बाइक पर सवार होकर नानौता के सहारनपुर रोड स्थित एक होटल में पहुंची। इसी बीच शक होने पर महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने दोनों का पीछा किया। प्रेमी व प्रेमिका को महिला के परिजनों व पति ने रंगेहाथ पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं वहीं महिला के परिजन बिना किसी कार्रवाई के महिला को अपने साथ ले गए। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रेस्टोरेंट में प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, खूब चले लाठी-डंडे
वहीं दूसरी ओर बिजनौर जिले के चांदपुर के एक रेस्टोरेंट में प्रेमी-प्रेमिका को लेकर जमकर हंगामा हुआ। चांदपुर के ढाली बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट में एक गांव निवासी युवक गांव निवासी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। दोनों टेबल पर बैठे ही थे कि तभी युवती का पीछा करते हुए उसके परिजन और भाई भी वहां पहुंच गए। युवती के परिजनों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया और प्रेमी की पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी को अपने साथ ले गई लेकिन लड़की के परिजन वहीं रेस्टोरेंट में ही रहे।
बताया जाता है कि परिजनों ने रेस्टोरेंट में ही युवती के साथ हाथापाई शुरू कर दी, जिसका रेस्टोरेंट मालिक व स्टाफ ने विरोध किया। इस पर युवकों का रेस्टोरेंट मालिक से विवाद हो गया, जो देखते देखते ही मारपीट में बदल गया और दोनों ओर सरिया व लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट में युवती पक्ष के तीन और रेस्टोरेंट पक्ष के दो लोग घायल हो गए। विवाद की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराते हुए, घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। उधर, विवाद की सूचना पर व्यापारी भी एकत्र होकर कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से शिकायत की कि युवती पक्ष के लोगों ने बिना वजह रेस्टोरेंट मालिक व स्टाफ के साथ विवाद शुरू किया। थाना प्रभारी संजय तोमर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है।