कवर्धा:- शहर के पॉश इलाके में 8 साल पहले हुई सनसनीखेज हत्याकांड से अब जाकर पर्दा उठा. मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए. पुलिस जब पूरी तरह से थक हार गई तब उसने नारकोटिक्स टेस्ट का सहारा लिया. नारकोटिक्स टेस्ट में पता चला कि पुरुष डॉक्टर की हत्या किसी और नहीं बल्कि ड्राइवर ने की थी. महिला डॉक्टर की हत्या उसके पति ने की थी. चूकि मौका ए वारादात पर ड्राइवर मौजूद था और उसे खुद के मरने और फंसने का डर सताने लगा. इसी डर में उसने आरोपी डॉक्टर को मार डाला.
डॉक्टर का डबल मर्डर कांड: हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ड्राइवर कवर्धा से दुर्ग भागकर चला गया. लेकिन कहते हैं न हत्यारा कितना भी शातिर क्यों न हो, घटनास्थल पर कोई न कोई सुराग जरुर छोड़ जाता है. इस हत्या कांड में भी कुछ ऐसा ही हुआ. हत्या के बाद आरोपी ड्राइवर मौके पर स्कॉर्फ लगाकर अगले दिन पहुंचा. वो ये जानना चाहता था कि पुलिस की जांच किस दिशा में जा रही है. पुलिस को इस हत्या कांड में क्या सुराग मिला. पुलिस को किस पर शक है.
6 अप्रैल 2017 को हुई थी हत्या: आरोपी ड्राइवर ने डॉक्टर सूर्यवंशी की हत्या 6 अप्रैल 2017 को की थी. इस हत्या की वारदात से चंद मिनट पहले ही डॉक्टर गणेश सूर्यवंशी ने अपनी पत्नी डॉक्टर उषा सूर्यवंशी की हत्या की थी. हत्या के वक्त ड्राइवर वहां मौजूद था. उसे डर था कि सुराग और चश्मीदीद गवाह को मिटाने के चक्कर में डॉक्टर उसकी भी हत्या कर सकता है. इसी डर में उसने डॉक्टर गणेश को मार डाला. डॉक्टर दंपत्ति की लाश खून से लथपथ उनके आवास रामनगर में मिली. डबल मर्डर कांड से पूरे शहर और छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया. कवर्धा शहर में पहली बार ऐसा हुआ थी जब किसी डॉक्टर दंपत्ति की हत्या एक साथ कर दी गई. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था.
हत्या की वजह: पुलिस की पूछताछ और जांच में पता चला कि आरोपी डॉक्टर दंपत्ति का पूर्व ड्राइवर सत्यप्रकाश साहू रहा. आरोपी ने डॉक्टर दंपत्ति से किसी काम के लिए पैसे उधार दिए. उधार की रकम 1 लाख 70 हजार थी. 3 अप्रैल 2017 को ड्राइवर अपने उधार की रकम मांगने डॉक्टर दंपत्ति के पास गया.
बातचीत के दौरान हुआ विवाद: ड्राइवर जब घर में दाखिल हुआ तो डॉ सूर्यवंशी से उसकी बातचीत होने लगी. इसी बीच डॉक्टर की पत्नी भी वहां पहुंच गई. किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि डॉक्टर सूर्यवंशी ने अपनी पत्नी पर पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया. मौके पर ड्राइवर मौजूद था और घटना का चश्मदीद गवाह भी था.
डर गया ड्राइवर: अब ड्राइवर को डर सताने लगा कि कहीं डॉक्टर खुद को बचाने के लिए उसकी भी हत्या कर सकता है. ड्राइवर ने इसी डर की वजह से डॉक्टर सूर्यवंशी पर हमला कर दिया. ड्राइवर ने डॉक्टर की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. हत्यारे ने खून के निशान पूरे घर से साफ किए और मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने की थी इनाम की घोषणा: डॉक्टर दंपत्ति की हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए पुुलिस ने इनाम की भी घोषणा की. जांच में पता चला कि पति पत्नी के बीच बनती नहीं थी. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. हत्याकांड को सुलझाने वाली टीम को आईजी की ओर से 30 हजार का इनाम दिया गया.